अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

0
588

हरिद्वार, जिला आबकारी अधिकारी एनआर जोशी के निर्देशों पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब की खेम को पुलिस ने पकड़ा।

सूचना पर कार्यवाही करते हुए आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह चैहान के नेतृत्व में शंकराचार्य चैक पर सफेद रंग की मारूति यूपी15 ई-5460 को जब टीम द्वारा रोक गया तो चालक ने कार को तेजी से भगाना शुरू कर दिया। टीम ने पीछा कर कुछ दूरी पर ही मारूति कार को रोक लिया। कार की चैंकिग की गई कार के अंदर से अंग्रेजी एवं देशी शराब की 16 पेटी पकड़ी गई।

पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार पुत्र झब्बूराम निवासी टिबड़ी को धर दबोचा। आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह चैहान ने बताया कि आरोपी राजेश कुमार को सहारनपुर से देशी शराब की सप्लाई के लिए हायर किया गया था। यह शराब ऋषिकेश के लिए ले जाई जा रही थी। शराब की कीमत लगभग 93 हजार रुपये है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।