फैक्ट्री में धमाके से आधा दर्जन घायल

0
578

सिडकुल,रुद्रपुर में स्थित आर्चिड फैक्ट्री में एसी में गैस भरते समय आक्सीजन सिलेंडर फट गया। जिसमें छह लोग घायल हो गए। फैक्ट्री प्रबंधन ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को एसटीएच हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया, हल्द्वानी लाते समय रास्ते में मनोज कुमार की मौत हो गई।

रुद्रपुर के सिडकुल क्षेत्र में सेक्टर-नौ स्थित आर्चिड प्लाई प्रबंधन ने भूतबंगला निवासी गुफरान को एसी की मरम्मत का ठेका दिया गया। सुबह जब गुरफान अली अपने कर्मियों साहिल, सलीम, मशकूर के साथ फैक्ट्री के प्लांट से लगी गैलरी में सेंट्रलाइज एसी में गैस भर रहा था, इस दौरान वहां इलेक्ट्रिशियन देवरत अौर मनोज भी खड़े थे। अचानक आक्सीजन सिलेंडर धमाके के साथ फट गया, इससे फैक्ट्री में भगदड़ मच गई।

धमाके की चपेट में आकर झुलसे लोगों में चीख पुकार मच गई, घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर सिडकुल चौकी प्रभारी एनपी सिंह भी फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए। जिला अस्पताल की प्रमुख अधीक्षक डॉ. अमिता उप्रेती भी सहयोग को पहुंच गई थी। प्रबंधन ने झुलसे लोगों को जिला अस्पताल से हल्द्वानी पहुंचाने के लिए एबुलेंस की व्यवस्था करवा भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि रेफर किए पांच लोगों में मनोज कुमार ने रास्ते में दम तोड़ दिया । घटना में एक युवक का हाथ कट कर अलग हो गया है।