आरा में बम ब्लास्ट, एक संदिग्ध घायल तथा चार अन्य फरार

0
610

आरा, बिहार के आरा जिले के नगर थाना में शीशपाल चौक के पास गुरुवार की सुबह हुए बम विस्फोट में एक संदिग्ध आतंकवादी घायल हो गया तथा चार अन्य फरार हो गए।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय जितेंद्र कुमार सिंह की सहायता से हरखेन धर्मशाला में एक कमरा बुक किया गया था। आज सुबह विभूति एक्सप्रेस द्वारा हावड़ा से 5 आतंकवादी आरा पहुंचे और इसी कमरे में अपना सामान रखा। तभी अचानक कमरे में जोरदार धमाका हुआ और कमरा पूरी तरह तहस-नहस हो गया। सूत्रों ने बताया कि इस विस्फोट में विक्की नाम का एक आतंकवादी घायल हो गया जबकि 4 अन्य घटनास्थल से फरार हो गए।

घायल आतंकवादी विक्की की पहचान पश्चिम बंगाल के हुगली के तेलपाड़ा निवासी मदन पासवान के पुत्र के रूप में हुई है। विस्फोट में घायल विक्की को स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।उसने बताया कि तेलपाड़ा से उसे यहां आने के लिए 4000 रुपये दिए गए हैं। इस बीच पुलिस जिले की सीमा को सील कर फरार आतंकवादियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है।