बस-बाइक की टक्कर में 1 की मृत्यु, 1 घायल

0
640

आज मंगलवार को थाना राजपुर को सूचना मिली की  सहस्त्रधारा रोड पर ढालवाला के पास सिटी बस व बाइक पल्सर 220 न0 UP 11 AX 6790 की टक्कर हो गई है।सूचना पर थाना राजपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा बाइक सवार दोनों घायलों को तत्काल उपचार हेतु दून अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उनमें से एक व्यक्ति को मृत घोषित किया गया। घायल व्यक्ति की पहचान मजहर पुत्र आदिर निवासी पीर वाली गली सहारनपुर के रूप में हुई है तथा मृतक की पहचान बलवीर के रूप में हुई है, मृतक के संबंध में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस द्वारा उक्त बस UK 07 N 6802 को कब्जे में लेकर उसके चालक को  हिरासत में लिया गया है। घायल व्यक्ति की हालत को देखते हुए डॉक्टर द्वारा सी0एम0आई0 अस्पताल रेफर किया गया है।