छत गिरने से 1 की मौत, 5 घायल

0
872

कानूनगो उपेंद्र दत्त बहुगुणा से प्राप्त सूचना के अनुसार बीते रविवार को राजस्व क्षेत्र कंडीसौड़ में कमाद 5 किमी उत्तरकाशी की ओर बेलगांव में भारी बारिश से हरपाल सिंह पुत्र ज्ञान सिंह के दो मंजिला मकान की छत टूटने से एक परिवार के 6 सदस्य दब गए राजस्व पुलिस और आपदा टीम द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंच कर बचाव राहत कार्य किया गया दबने वालो में एक 13 वर्षीय बालिका स्वाति की मौत हो गयी 5 अन्य घायल हो गए। घायलों में हरपाल सिंह 40 वर्ष, बीना देवी 38 वर्ष, कु0 किरन 20 वर्ष,कु0 पूजा 18 वर्ष, रौनक 6 वर्ष हैं। घायलों को कोई गम्भीर चोंटे नही है ।मृतक बालिका के शव का पंचायतनामा राजस्व पुलिस द्वारा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बौराड़ी लाया जा रहा है।