मसूरी सङक हादसा, 3 घायल व एक की मौत

1
762

थाना मसूरी पर सुबह सूचना अाई कि रिखोली मसूरी रोड़ पर एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर थाना मसूरी से  3 लोग आवश्यक कार्यवाही के लिये घटना स्थल रवाना हुए। घटना स्थल रिखोली के पास पहुचे तो सड़क के नीचे लगभग 200 मी. एक सफेद स्कार्पियो गाडी न:-UK07-AR-0990 खाई मे गिरी मिली, घायल महिला ने स्वयं फोन कर⁠⁠ एस.ङी.अार.एफ  से  मदद  मांगी, गाडी में 4 लोग सवार थे।

mussoorie car accident

स्कार्पियो में  दो महिलाएं और दो पुरुष थे जिसमे ड्राइवर की मृत्यु हो गई है।⁠⁠एस.ङी.अार.एफ व थाना कैन्ट से आये पुलिस की मदद से सब को गाडी से बाहर निकाला गया। शेष 3 घायलों को 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से दून अस्पताल भेजा गया व मृतक को प्राईवेट वाहन से पी.एम. कारोनेशन अस्पताल भेजा गया है।