रात को सोये सुबह उठे तो एक की मौत चार बीमार

0
695

काशीपुर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों को रात को दूध पीना इतना भारी पड गया कि पांचों को फूड प्वाजन हो गया, जिससे एक महिला की मौत हो गयी जबकि परिवार के ही चार सदस्यों की हालत गम्भीर बनी है। जिनको शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बताया जा रहा है कि पुरा परिवार रात खाना खाने के बाद दूध पीकर सो गया था। लेकिन सुबह जब सभी लोग उठे तो सभी की तबीयत खराब थी, परिवार के सभी सदस्यों को उल्टी और सर दर्द की शिकायत थी। लेकिन अस्पताल जाने से पहले ही महिला की मौत हो गयी जबकि महिला की मौत के बाद परिवार के लोग घबरा गये और आनन फानन में अस्पताल पहुंचे तो इलाज के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि प्रथम दृश्टया फूड प्वायजन की बात सामने आयी है, फिलहाल मामले की जांच अब पुलिस ने शुरु कर दी है।