कार हादसे में एक की मौत, एक घायल

0
899

सोमवार, समय लगभग 1:00 बजे आपदा कन्ट्रोल रूम पिथौरागढ़ से जौलजीवी के निकट एक कार के 400 मीटर खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई । जिस पर पर एस.आई. प्रमोद कुमार के नेतृत्व में एस.डी.आर.एफ के जवान घटनास्थल को रवाना हुये।

एस.डी.आर.एफ द्वारा मौके पर एक घायल व्यक्ति हिमांशु गरखाल, आयु 18 बर्ष को सकुशल निकाल कर हॉस्पिटल पहुँचाया गया वहीं दीपक कुमार, आयु 22 वर्ष , किलिका धारचूला के शव को निकाल कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया।