देहरादून में मकान ढ़हने से एक की मौत

0
561

प्रातः 2 बजकर 45 मिनट पर चौकी धारा को सूचना मिली कि 63 डंगवाल मार्ग में स्थित एक मिट्टी का मकान, उसकी बगल में बनी कंक्रीट की दीवार के गिरने से ढह गया है, जिसके मलवे के नीचे दो बच्चे दबे हुए हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर व कोतवाली प्रभारी के निर्देशन में बचाव कार्य तेजी से चलाते हुए मौके पर फायर सर्विस व एसडीआरएफ को भी बुला लिया गया।

सभी टीमों द्वारा मिलकर तेजी से बचाव कार्य चलाया गया तथा लोहे के सरिया तथा सीमेंट के पिलर काटकर मिट्टी हटाकर मकान में निवास कर रहे राम बहादुर थापा के बड़े बेटे विनोद उम्र 15 वर्ष को मलबे के नीचे से सावधानीपूर्वक निकालकर 108 से दून चिकित्सालय भिजवाया गया तथा दूसरे पुत्र दीपक को काफी मशक्कत के बाद 108 की मदद से दून चिकित्सालय भिजवाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा राम बहादुर थापा के छोटे पुत्र दीपक को मृत घोषित किया गया।

दूसरे युवक विनोद की स्थिति खतरे से बाहर है। बचाव कार्य की स्थानीय लोगों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई। कंक्रीट की दीवार, मालिक दिनेश बहुगुणा द्वारा बनाई गई थी जो लुधियाना पंजाब में एसबीआय बैंक में कार्यरत है तथा मृतक दीपक के पिता राम बहादुर थापा उर्फ डोली मकान में किराए पर रहता था।