सड़क हादसे में घायल युवक की मौत

0
617

कनखल क्षेत्र में बीते शनिवार को सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि कनखल थानांतर्गत, दादू बाग के पास बीते शनिवार को पैदल जा रहे एक युवक को कार ने टक्कर मार दी थी।

गंभीर रूप से घायल युवक यशपाल पुत्र बल्ला सिंह, निवासी ग्राम टिकौला, को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। डॉक्टरों की सूचना पर कनखल पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध तहरीर दी है।