वन विभाग ने हमलावर हाथी को पकड़ा,दूसरा गिरफ्त से बाहर

0
708

(हरिद्वार) पिछले काफी समय से हरिद्वार खासकर भेल क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने दो हाथियों में से एक को वन विभाग ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद एक हाथी को काबू में किया। जबकि दूसरा अभी भी वन विभाग की टभ्म के हाथों नहीं लग पाया।
विदित हो कि दो टस्कर हाथियों के उत्पात से काफी समय से क्षेत्र के लोग आतंकित थे। खासकर भेल क्षेत्र में हाथियों का अधिक उत्पात था। विगत एक सप्ताह में हाथियों के हमले में दो लोगों को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा था। इससे पूर्व हाथी ने भेल क्षेत्र में खेत में काम कर रहे ग्रामीण को कूचलकर मार डाला था। इन हाथियों ने अब तक करीब एक दर्जन हमले किए। शुक्रवार को रानीपुर के जंगल के निकट एक टस्कर हाथी लोगों को दिखाई दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हाथी पर बैठकर वन कर्मी टस्कर के निकट पहुंचे और उसे ट्रंक्यूलाइज्ड करने के लिए फायर किया। इससे हाथी शिथिल हो गया। इसके बाद कर्मियों ने हाथी को बेल्ट और चेन से बांधकर क्रेन से उठाकर उसे ट्रक पर चढ़ाया। दूसरा टस्कर हाथी वन विभाग की पकड़ से बाहर है। उसकी तलाश की जा रही है। एक हाथी के पकड़े जाने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।