गैस की कालाबाजारी करते महिला सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

0
514

थाना बसंत विहार क्षेत्र के शास्त्रीनगर खाले में दबिश देकर पुलिस ने दो घरों से 47 गैस सिलेन्डर व रिफलिंग करने के उपकरण बांसुरी, तराजू आदि के साथ एक महिला सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
बुधवार को पुलिस ने अवैध गैस की कालाबाजारी की रोकथाम एवं उसमें संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए मुखबिर की सूचना पर शास्त्रीनगर में दबिश दी। मामले की सूचना पुलिस ने जिलापूर्ति निरीक्षक को दी। वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सिलेन्डरों एवं मौके से प्राप्त रिफिलिंग के उपकरणों व उपभोक्ताओं को डिलीवरी के लिए तैयार सील्ड सिलेन्डरों को वजन करते हुये जांच की। जांच में मिला कि सील्ड सिलेन्डरों में से गैस चोरी कर खाली सिलेन्डरों में भरकर अवैध रूप से गैस की कालाबाजारी की जा रही है। उपभोक्ताओं को कम मात्रा में गैस की आपूर्ती की जा रही है।
पुलिस ने गैस कालाबाजारी में संलिप्त एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। जिनके द्वारा बताया गया कि ये लोग पैसे कमाने के लालच में गैस एजेन्सी से सिलेन्डर डिलीवरी के लिए उपभोक्ताओं के घर न ले जाकर अपने घर पर ले जाते है तथा भरे हुये सिलेन्डरों में से गैस चोरीकर कालाबाजारी करते है। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना बसंत विहार पर आवश्यक वस्तु अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

  • अमरीश (32) निवासी बदांयू, उ.प्र., हाल निवासी गांधीग्राम, देहरादून
  • सीता (27) निवासी शास्त्रीनगर खाला निकट कब्रिस्तान, सीमाद्वार, देहरादून।