मानव तस्करी मामले में एक और महिला बरामद

0
642

रानीपुर पुलिस ने मानव तस्करी मामले में एक और महिला को देवबंद से बरामद कर लिया। इसे आरोपियों ने 60 हजार रुपये में बेचा था।

रानीपुर पुलिस ने बीते दिन एक महिला को पूरणपुर खानपुर और उसके एक वर्ष के बेटे को लाल मन्दिर ज्वालापुर से बरामद किया था। पुलिस ने इसी कड़ी में गुरुवार को आरोपी रामदास की निशानदेही से सहारनपुर देवबंद के गांव शिवपुर से महिला 22 को बरामद किया है। जिसको अप्रैल 17 में 60 हजार में बेचा गया था। जिसके पति का देहात 2014 में हो चुका है। जिसके दो बच्चे भी है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट के अनुसार रामदास की निशानदेही पर गुरूवार को गांव शिवपुर देवबंद सहारनपुर यूपी से 60 हजार में अप्रैल 17 में बेची गयी महिला को बरामद कर लिया है। जोकि मूल रूप से गांव छपरा बिहार की रहने वाली है। जिसके पति का देहात 2014 में हो चुका है और उसके दो बच्चे है। उन्होंने बताया कि अभी ओर आरोपी की निशानदेही से बरामदगी की जाएगी।