देहरादून से ही सीएम रखेंगे सारे प्रदेश पर नज़र

    0
    607

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरकार के काम काज में पारदर्शिता औऱ जवाबेही लाने की तैयारी कर ली है। इसके लिये देहरादून से तमाम अधिकारियों और जिले में काम काज की माॅनिटरिंग की जायेगी। इस कवायद के लिये डैशबोर्ड तैयार किया जा रहा है।डैशबोर्ड से सभी विभागों और जिलों, वर्तमान में चल रह सभी परियोजनाएं, जन कल्याणकारी तथा विकास योजनाओं की समीक्षा की जायेगी। इस बारे में मुख्यमंत्री ने आईटीडीए और एनआईसी के अधिकारियों से मॉनिटरिंग डैशबोर्ड के बारे में बैठक की। बैठक में बताया गया कि इस डैशबोर्ड से मुख्यमंत्री

    • अपने आॅफिस से ही सभी विभागों और जिलों की समीक्षा करने के साथ ही निर्देश भी दे सकेंगे और फॉलो अप भी कर सकेंगे।
    • डैशबोर्ड परफॉर्मेंस, चुनौतियों और प्रमुख परफॉर्मेंस संकेतकों की जानकारी भी देगा।
    • इस मोड्यूल में सरकार की प्राथमिकताएं, राज्य की उपलब्धियां, परफॉर्मेंस संकेतक, फ्लैगशिप प्रोग्राम, चुनौतियों वाले क्षेत्र, विभागों के परफॉर्मेंस की स्टार रेटिंग और चैट बोर्ड होगा ।
    • इसमें ग्राउंड लेवल का डाटा जिलों, ब्लॉक और गांव से इकट्ठा किया गया डेटा रहेगा।
    • साथ ही इसमें ग्राफिक रिपोर्ट, दैनिक, मासिक रिपोर्ट, सबसे अधिक और सबसे कम परफॉर्मेंस वाले जिलों की रिपोर्ट, विभागवार डाटा सीडिंग रिपोर्ट, विभागवार सेवाओं की रिपोर्ट, योजना के अनुसार भौतिक और वित्तीय प्रगति की रिपोर्ट रहेगी।

    मुख्यमंत्री के सुझावों के अनुसार डैशबोर्ड में राज्य भर के अधिकारियो, किसानों, युवा वर्ग या समाजसेवियों द्वारा इनोवेटिव कार्यों का भी उल्लेख किया जाएगा। दुनिया भर में डिजिटस क्रांति छा रही है औऱ ऐसे में अगर सरकार का ये डैशबोर्ड सूबह का सवेरा देखता है तो सरकारी कामों में जवाबदेही तय करने में काफी मदद मिल सकती है।