छात्रवृत्रि भारत सरकार के पोर्टल के माध्यम से होगी आॅन लाइन

0
687

गोपेश्वर। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृति वित्तीय वर्ष 2017-18 से भारत सरकार के पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। इस शासनादेश के क्रम में जिलाधिकारी आशीष जोशी ने समाज कल्याण एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए छात्रवृत्ति के लिए निर्धारित पोर्टल पर सभी पात्र छात्रों का आॅनलाइन आवेदन कराने के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूलों में छात्रवृति के पात्र छात्र-छात्राओं का निर्धारित समय के भीतर आवेदन करवा लें। कहा कि छात्रवृति से कोई भी पात्र बच्चा वंचित नही होना चाहिए। जिन छात्रों को आय, जाति प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड बनाने में परेशानियां हो रही है, उनकी हर संभव मदद करने के निर्देश भी दिये। आॅन लाइन आवेदन भरते समय छात्र का नाम, बैंक खाता संख्या व अन्य विवरण को सही सही भरने को कहा ताकि भविष्य में किसी प्रकार की शिकायत न हो।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र लाल ने बताया छात्रवृति के लिए 31 जनवरी तक आॅनलाइन आवेदन भरा जा सकता है तथा संबंधित शिक्षण संस्थाऐं 15 फरवरी तक आॅनलाइन प्रपत्रों को जिला समाज कल्याण कार्यालय को उपलब्ध करवाया जाना है। ताकि 28 फरवरी तक सभी त्रुटियों को ठीक कर सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी, मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोली, जिला शिक्षा अधिकारी आशीष भंडारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र लाल आदि मौजूद थे।