उत्तराखंड में पांच लाख लोग ही देते हैं आयकर

0
557

ऋषिकेश,  मुख्य आयकर आयुक्त प्रमोद कुमार ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार एक करोड़ पच्चीस हजार की आबादी में अभी मात्र पांच लाख बीस हजार ही करदाता हैं। वहीं इस वर्ष आयकर का लक्ष्य उत्तराखंड में 11000 लोगों को जोड़ना है।

आईडीपीएल स्थित आयकर विभाग कार्यालय में आयकर सेवा केंद्र का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मुख्य आयकर आयुक्त प्रमोद कुमार ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह बाहय संपर्क कार्यक्रम का उद्देश्य करदाताओं को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराना हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक जो टैक्स से संबंधित कड़े कानूनों के कारण लोगों को असुविधा हो रही थी। उनका सरलीकरण कर सभी लोगों को टैक्स के दायरे लाना है। अब इस सिंगल विंडो केंद्र के खुलने के बाद लोगों को काफी सुविधाएं हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि अभी तक उत्तराखंड में यह तीसरा सेवा केंद्र खोला गया है।

इससे पहले हल्द्वानी हरिद्वार में भी इस प्रकार का केंद्र खुला है। इस मौके पर सहायक आयकर आयुक्त सुनीता श्रीवास्तव, संयुक्त आयकर आयुक्त सुभाना सेन, दर्शन लाल, आरसी नैनवाल, आर एस भंडारी, प्रवीण गोयल, एस एस सिकोटी ऋषिकेश उपाध्याय महेंद्र पाल अरुण गुप्ता आर एस भंडारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।