जनपद पौड़ी गढ़वाल में बारिश के चलते 50 से अधिक मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जबकि जनपद के सभी राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू हैं।
आपदा परिचालन केंद्र पौड़ी गढ़वाल के अनुसार, बुधवार को श्रीनगर तहसील में सर्वाधिक 35 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। जबकि पौड़ी तहसील में 29 मिमी, लैंसडोन में 12, थलीसैंण व चाकीसैंण में 2, धुमाकोट में 3, चौबट्टाखाल में 5 मिमी वर्षा हुई। इसके अलावा कोटद्वार, सतपुली तथा यमकेश्वर में वर्षा का स्तर शून्य रहा। श्रीनगर में अलकनंदा नदी जलस्तर 534.10 मीटर आंका गया। जनपद के सभी राष्ट्रीय राजमार्ग पारगमन हेतु शुलभ, 7 राज्य राजमार्ग, 3 मुख्य जिला मार्ग एवं 42 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध रहे।
कोटद्वार में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के 698 प्रभावित परिवारों को 26 लाख 25 हजार 4 सौ की अहेतुक सहायता राशि का वितरण जिला प्रशासन ने किया। कोटद्वार में आई दैवीय आपदा प्रभावितों को बुधवार को 250 लंच पैकेट वितरित किये गये। प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुचारु तथा नगरीय क्षेत्रों में आंशिक विद्युत आपूर्ति की जा रही है। प्रभावितों के लिए तीन स्थानों पर जीआईसी, पंचायती धर्मशाला, नेशनल डिपो ठेकेदार संघ में 200 लोग रह रहे हैं। इसके अलावा दो स्थानों जीआईसी व नेशनल डिपो पर लंगर की व्यवस्था कर 1200 लोगों को भोजन आदि वितरित किया जा रहा है तथा एक स्थान शीतलपुर सिगड्डी पंचायत घर में व्यक्तिगत रूप से भी लोगों द्वारा प्रभावितों को भोजन कराया जा रहा है।