दून में मलबा आने से आधा दर्जन मार्ग बंद

0
545

देहरादून, जिले में कई जगहों पर मलबा आने से आधा दर्जन सड़क मार्ग बन्द हो गए हैं, जिसे खोलने के लिए जेसीबी द्वारा कार्य चालू है।

आपात केन्द्र के लोनिविप्रा खण्ड देहरादून के अन्तर्गत कार्लीगाड सरोना मोटर मार्ग, एलकेडी मोटर मार्ग, हाथीबड़कला मालसी मोटर मार्ग बन्द हैं। पीएमजीएसवाई सिंचाई खण्ड देहरादून सहस्त्रधारा चामासारी मोटर मार्ग, मालदेवता मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। मार्ग खोलने का कार्य जेसीबी द्वारा गतिमान है।

उधर, अधिशासी निदेशक आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन केन्द्र डाॅ. पीयूष रौतेला ने जानकारी दी है कि, ‘जिले में 17 जुलाई देहरादून, उत्तकाशी व चमोली जनपदों के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है। इसे देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को आपदा प्रबन्धन सम्बन्धित समस्त सेवाओं को तत्पर रखने जाने के साथ किसी भी आपदा की स्थिति में प्रतिवादन का उच्च स्तर बनाए रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करने को कहा।’