दस लाख से अधिक तीर्थ यात्री कर चुके हैं, बद्री-केदार के दर्शन

0
743

बारिश के मौसम के बाद भी बद्रीनाथ व केदारनाथ सहित हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए यात्री पहुंच रहे है। शनिवार तक दोनों धामों में 10 लाख 05 हजार 247 तीर्थ यात्रियों ने भगवान बद्री-केदार के दर्शन कर चुके है।

बीकेटीसी के प्रचार अधिकारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि शनिवार को बद्रीनाथ धाम में 970 तथा केदारनाथ धाम में 423 तीर्थ यात्रियों ने भगवान के दर्शन किये। इस तरह बद्रीनाथ पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या 632311 तथा केदारनाथ में 372936 तीर्थ यात्री अब तक भगवान के दर्शन कर चुके है।