जरूरत 12वीं पास की, लाइन में बीटेक-एमटेक

0
901

दून के शनुल शर्मा बीटेक पास हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने कई जगह नौकरी की तलाश की, लेकिन काबिलियत के अनुरुप नौकरी नहीं मिली। बेरोजगारी के कारण अब उन्हें अपने शिक्षा क्षेत्र तो छोड़ों किसी भी क्षेत्र में नौकरी की तलाश है। इसी तलाश को पूरा करने के लिए शनुल सोमवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में पल्स इंटरनेशनल दून कंपनी की ओर से मार्केटिंग विभाग में निकली रिक्तियां पर आयोजित साक्षात्कार में भाग लेने पहुंचे, जिसके लिए न्यूनतम शिक्षा सिर्फ 12वीं पास रखी गई थी। सिर्फ शनुल ही नहीं, सैंकड़ों ऐसे युवा यहां साक्षात्कार देने पहुंचे थे ।
स्नातक पास थे या फिर परास्नातक।


पल्स इंटरनेशनल कंपनी की ओर से मार्केटिंग कार्य के लिए मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर व ब्रांच मैनेजर के लिए 50 पदों पर इंटरव्यू लिए गए। इसके लिए वेतन साढ़े आठ से दस हजार रुपये प्रतिमाह तय किया गया। अब आवेदकों की प्रोफाइल पर गौर करें तो इंटरव्यू देने वाले 152 आवेदकों में मात्र 37 युवा ऐसे थे जो 12वीं पास थे। जबकि, 59 आवेदकों ने स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली है। सात एमबीए करने के बाद बेरोजगार हैं, दो आवेदक बीटेक, एक एमटेक करने के बाद यहां इंटरव्यू देने पहुंचे। जबकि, 46 आवेदकों ने परास्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली है।
13 युवाओं को मिली नौकरी

सेवायोजन कार्यालय में आयोजित रोजगार मेले में 13 बेरोजगार युवाओं को मार्केटिंग क्षेत्र में नौकरी मिली है। चयनित युवाओं को प्रतिमाह दस हजार रुपये मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। कुल प्राप्त अंकों की प्रतिशत और अनुभव के आधार पर 22 युवाओं का चयन किया गया। इसमें मात्र 13 युवा ही ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार में सफलता पा सके। इस दौरान चार युवाओं को मैनेजर व नौ का सहायक मैनेजर के पद पर किया गया। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि जो अभ्यर्थी सफल नहीं हो पाए हैं उन्हें अगले रोजगार मेले में कंपनी अवसर देगी।