पैडमैन का नया पोस्टर, 26 जनवरी को रिलीज

0
530

अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। इस पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट 26 जनवरी बताई गई है। इससे पहले तक ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होनी थी और 26 जनवरी को सुपर स्टार रजनीकांत के साथ अक्षय कुमार की फिल्म रोबोट 2.0 रिलीज होनी थी।

अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ के लिए कहा जाता है कि इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और पोस्ट प्रोडक्शन काम शुरु हो गया है। महिलाओं के मासिक धर्म की संवेदनशील समस्या पर सस्ते पैड तैयार करने वाले अरुणाचलम की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म का निर्माण अक्षय कुमार की पत्नी टिंवकल खन्ना ने किया है और निर्देशक आर बाल्की हैं।

फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे हैं। राधिका आप्टे ने फिल्म में अक्षय की पत्नी का रोल किया है। राधिका की अक्षय कुमार के साथ ये पहली फिल्म है। आर बाल्की के निर्देशन में अक्षय कुमार ने पहली बार काम किया है। अमिताभ बच्चन इस फिल्म में एक मेहमान रोल में नजर आएंगे।