संगीनों के साये में हुई उत्तराखंड में पद्मावत की स्क्रीनिंग

0
756

गुरुवार को राज्य में रिलीज़ हुई पद्मावत को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने पहले ही सारी तैयारियां कर ली थी और गुरुवार को राज्य के सभी सिनेमाघरों में फिल्म शांतिपूर्वक चली।

आपको बतादें की बीते मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘पद्मावत’ के प्रर्दशन किये जाने पर तोड़-फोड़ आदि करने की विभिन्न सगठनों की धमकियों के चलते एक बैठक आयोजित की थी। बैठक में पुलिस महानिदेशक ने कहा था कि ”फिल्म के प्रदर्शन के दौरान हिंसा किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस किसी व्यक्ति के द्वारा तोड़-फोड़ की कोई घटना किए जाने का प्रयास किया जाता है तो उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुये जेल भेजा जाएगा।”

अगर राज्य की बात करें तो पुलिस की तैयारियों की वजह से हर तरफ शांति रही।वहीं न्यूज़पोस्ट से बातचीत में एडीजी अशाोक कुमार ने कहा कि ”पद्मावत फ़िल्म की स्क्रीनिंग को लेकर पुलिस ने ज़ीरो टोलेरेंस की नीति पर काम किया है। हमने लोगों से भी शांति बनाये रखने की अपील की और नतीजतन राज्य में किसी भी तरह की कई अप्रिय घटना नही हुई।”

देहरादून और दूसरे जिलों के सिनेमाघरों के बाहर पुलिस व्यवस्था चौकस थी।हालांकि ऋषिकेश में फिल्म पद्मावत का विरोध हिंदू संगठनों ने रामा पैलेस पहुंच कर किया। प्रदर्शन करने वालों को पुलिस ने खदेड़ा। जिसके बाद फिल्म के प्रदर्शन का विरोध कर रहे हिंदू संगठनों के बीच 25 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन में गिरफ्तार किया।दूसरी तरफ न्यूज़पोस्ट से एसएसपी देहरादून ने बातचीत में बताया कि ”फिल्म पद्मावत के रिलीज पर होने वाले विरोध को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां कर ली थी लेकिन शहर के सभी सिनेमाघरों में पहले दिन पद्मावत शांतिपूर्वक चली।उन्होंने कहा कि शहर में पुलिस हर तरफ तैनात थी लेकिन सब कुछ शांतिपूर्वक रहा।”