पद्मावती का पहला गाना रिलीज

0
819

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ का पहला गाना आज रिलीज कर दिया गया। राजस्थानी शैली के इस गाने के बोल घूमर हैं, इसे श्रेया घोषाल के साथ राजस्थानी गायक स्वरुप खान ने गाया है और इसे एक विशाल महल के भव्य सेट पर दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर पर फिल्माया गया है। इसे खुद संजय लीला भंसाली ने संगीतबद्ध किया है।

बताया जाता है कि राजस्थान की परंपराओं में घूमर गाना तब गाया जाता है, जब कोई नई दुल्हन पहली बार अपनी ससुराल आती है। फिल्म की टीम का कहना है कि अभी फिल्म के तीन और गानों की झलक आएगी, जिसमें एक गाना दीपिका और शाहिद का रोमांटिक गाना होगा।

फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। दीपिका इस फिल्म में रानी पद्मावती के रोल को निभा रही हैं, जबकि उनके पति महाराज रतन सिंह के रोल में शाहिद कपूर हैं। अलाउद्दीन खिलजी के रोल में रणबीर सिंह और उनकी पत्नी के रोल में अदिति राव हैदरी हैं।