सीएम से ‘पद्मावती’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग

0
620

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से रविवार को उत्तराखण्ड क्षत्रिय कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने भेंट कर उत्तराखण्ड में फिल्म ‘पद्मावती’ के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है।

मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में उत्तराखण्ड क्षत्रिय कल्याण समिति देहरादून के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट की। उन्हें एक ज्ञापन देकर फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि फिल्म के अवलोकन के पश्चात उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण तथा पौधरोपण के संकल्प व शपथ के सम्बन्ध में हस्ताक्षर किया गया एक बैनर भेंट किया गया। मुख्यमंत्री ने समिति के प्रयासों की प्रंशसा करते हुए राज्य में अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की है।