पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों का लालमाता मंदिर में स्वागत

0
565

सप्तसरोवर मार्ग स्थित सदाणी दरबार आए पाकिस्तानी हिंदू तीर्थयात्रियों का लालमाता वैष्णो देवी गुफा वाले मंदिर में भव्य स्वागत किया गया। सदाणी दरबार रायपुर के पीठाधीश्वर संत युधिष्ठिर प्रसाद, पाकिस्तान सिंध प्रांत में स्थित सदाणी दरबार के संचालक संत जयराम दास शदाणी और तीर्थयात्रियों का स्वागत करते हुए लालमाता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गादास ने कहा कि शदाणी वर्ष में दो बार पाकिस्तान में बहने वाली पवित्र नदी सिंधु और हरिद्वार में भगवती स्वरूपा मां गंगा का मिलन कराते हैं। उन्होंने कहा कि शदाणी पाकिस्तानी हिंदुओं को विभिन्न तीर्थस्थलों का दर्शन कराकर पुण्य अर्जित कराते हैं।
पीठाधिश्वर ने कहा कि लालमाता मंदिर में पधारे संत महंतजनों एवं तीर्थयात्रियों का स्वागत कर हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। स्वागत से अभिभूत सदाणी दरबार पीठाधीश्वर संत युधिष्ठिर प्रसाद ने कहा कि वे प्रतिवर्ष अमृतसर स्थित लालमाता मंदिर में भी दर्शन करने जाते हैं। सिंध पाकिस्तान स्थित सदाणी दरबार के संचालक संत भाई जयराम दास ने पाकिस्तानी तीर्थ यात्रियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे सम्मान समारोह हमारे लिए ऊर्जा का काम करते हैं, यह हमारी न भूलने वाली स्मृतियां होती हैं।