रोक के बावजूद पाक श्रद्धालु हेमकुंड साहिब दर्शन के लिए रवाना

    0
    622

    पाकिस्तान से आए सिख श्रद्धालुओं को दो दिनों से ऋषिकेश गुरुद्वारे में रोकने के बाद विदेश मंत्रालय से शुक्रवार को इजाजत मिलने के बाद शनिवार सुबह सभी 41 श्रद्धालुओं ने श्री हेमकुंड साहिब दर्शन के लिए रवाना हो गए। गुरुद्वारा प्रबंधक दर्शन सिंह ने बताया कि बीते शुक्रवार देर शाम विदेश मंत्रालय से मिली इजाजत की रिपोर्ट दून पहुंची।

    शनिवार सुबह पाकिस्तान से आए सिख श्रद्धालुओं के जत्थे ने गुरुद्वारे में ही फोटोमैट्रिक पंजीकरण कराने के बाद हेमकुंड साहिब की यात्रा पर रवाना हो गए। यात्रियों का वीजा 24 अगस्त तक मान्य है। श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए पाकिस्तान के लाहौर, पेशावर से 41 सिख श्रद्धालु जिसमें 11 बच्चे, 30 महिला-पुरुष बीते बुधवार को ऋषिकेश लक्ष्मणझूला स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब पहुंचे। उनके वीजा में चमोली जनपद स्थित श्री हेमकुंड साहिब जाने की अनुमति नहीं होने पर सभी को गुरुद्वारे में ही रोक लिया गया।
    श्रद्धालुओं ने गुरुवार को देहरादून में पुलिस प्रशासन के के माध्यम से केंद्र सरकार से हेमकुंड यात्रा के लिए अनुमति मांगी थी और शुक्रवार की देर शाम विदेश मंत्रालय से हेमकुंड साहिब यात्रा पर जाने की अनुमति मिलने पर शनिवार सुबह सभी श्रद्धालु फोटोमैट्रिक पंजीकरण कराने के बाद रवाना हुए।