धूमधाम से मनाई जाएगी पंत जयंती

0
738

जिलाधिकारी दीपक रावत ने 10 सितम्बर को भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत जयंती को समारोह पूर्वक मनाये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने इस दिन प्रातः 10ः30 बजे पन्त पार्क निकट भल्ला काॅलेज देवपुरा तिराहे पर समस्त गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पत्रकारों की उपस्थिति में पं.गोविन्द बल्लभ पंत की प्रतिमा पर माल्यापर्ण तथा व्याख्यानमाला कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना निर्धारित किया।

इस उपलक्ष्य में ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के आॅडीटोरियम में स्कूलों में वाद-विवाद, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिताएं कराई जायेंगी, एवं शिक्षा विभाग के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर नगर के मार्गों, घाटों के आस-पास एवं पार्कों में वन विभाग एवं उघान विभाग द्वारा वृक्षारोपण किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुष्ठ आश्रमों, मेला एवं जिला चिकित्सालयों में गरीब, असहाय एवं बीमार व्यक्तियों को फल वितरण किया जायेगा। समस्त निकायों के द्वारा नगर में मलिन बस्तियों को चिन्हित कर अभियान के तौर पर समुचित सफाई, झाड़ी कटान, चूना झिड़काव, नालियों आदि की सफाई की व्यवस्था की जायेगी।