धनौल्टी को विकसित करने के लिए मिलकर करना होगा काम: पंवार

0
794

टिहरी। धनोल्टी व्यापार मंडल के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि पर्यटन नगरी धनोल्टी को और विकसित करने के लिए सभी को साथ मिलकर कार्य करना होगा।

जौनपुर ब्लॉक के धनोल्टी में नवनिर्वाचित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक व पूर्व केबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह पंवार व दिनेश धनै ने पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर व्यापारियों ने ईको पार्क सौंदर्यकरण-विस्तारीकरण, शुलभ शौचालय, एटीएम, धनोल्टी-मोरीयाणा मोटरमार्ग वन विभाग से लोनिवि को हस्तांतरित किए जाने का मांग पत्र विधायक को सौंपा। इस पर विधायक ने समस्याओं पर सकारात्मक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में रघुवीर रमोला अध्यक्ष, जगदीश सेमवाल महामंत्री, सुरेश बेलवाल कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने शपथ ली।