विधानसभा चुनाव होगा पैरा मिलिट्री की निगरानी में

0
824

उत्तराखंड राज्य का राजधानी देहरादून को इस बार चुनावी निगरानी के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स का साथ मिलेगा।विधानसभा चुनाव 2017 में देहरादून जिले को संवेदनशील श्रेणी में रखते हुए राजधानी को 17 कंपनियां मिली है।पहले चरण में मिली चार टुकडिंयों में से दो टुकड़िया शहर में रहेंगी और एक एक टुकड़ी विकास नगर और ऋषिकेष में कैंप करेंगी।

राज्य में होने वाले चुनाव की गर्माहट को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस बार चुनाव में 100 पैरा मिलिट्री कंपनी का जत्था प्रदेश के लिए उपलब्ध कराया है,जो 2012 के चुनाव से तीस कंपनी ज्यादा है।देहरादून के हिस्से में आई सुरक्षा बलों की चार कंपनियों में से दो विकासनगर और ऋषिकेश में कैंप करेगी और दो कंपनी शहर के महाराणा प्रताप स्पोर्टस स्टेडियम में कैंप करेंगी।12 और 13 फरवरी से यह कंपनियां जिले में उपलब्ध हो जाएंगी।गढ़वाल जिले के पुलिस उप महानिरिक्षक पुष्पक ज्योति ने बताया कि चुनाव के लिए सात जिलों में 17 कंपनी मिली है जिसमें से देहरादून और हरिद्वार को चार-चार,उत्तरकाशी,टिहरी,पौड़ी और चमोली को दो दो कंपनी और रुद्रप्रयाग को एक कंपनी दी गई है।