नहीं होती रुद्रपुर पुलिस लाईन में परेड, डीआईजी ने जमकर लताड़ा

0
749

रुद्रपुर, पुलिस लाइन में परेड के नाम पर खानापूर्ति हो रही है। इस पर डीआइजी भड़क उठे। उन्होंने कड़ी फटकार लगाते हुए गुणवत्ता लाने के निर्देश दिए। यही नहीं रिकार्ड भी सही तरीके नहीं सही रखे गए। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए दशा न सुधारने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

मंगलवार को डीआइजी अजय रौतेला ने पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रिकार्ड कक्ष, परिवहन शाखा सहित मालखाने का निरीक्षण किया। सुबह परेड देख उन्होंने कहा कि साफ लग रहा है कि परेड के नाम पर खानापूर्ति ही की जा रही है। कोई भी परेड को लेकर संजीदा नहीं है। ऐसी अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

परेड पुलिस का अभिन्न अंग है। इसको लेकर पुलिस लाइन में गंभीरता बरते जाने को लेकर उन्होंने अधिकारियों की फटकार लगाते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान रिकार्ड रिकार्ड अपडेट न होने पर फटकार लगाते हुए रिकार्ड को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए वहीं डीआइजी जब हथियारों की जांच करने लगे तो अधिकारी हांफने लगे। असलहा खोलने से लेकर उसे बांधने में उनके हाथ कांप गए। वह काफी देर तक असलहा के साथ जूझते नजर आए। जिस पर डीआइजी ने हर परिस्थिति से जूझने के लिए तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बेसिक चीजों में इस तरह के हालात को पुलिस के लिए ठीक नहीं बताया।