स्कूल में बच्चे की मौत, स्कूल प्रशासन और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप

0
642

नगर के एक प्राइवेट स्कूल के 17 वर्षीय छात्र की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मनेरा स्थित ऋषिराम शिक्षण संस्थान के कक्षा 12 वीं के छात्र आयुष बिष्ट पुत्र राकेश बिष्ट का स्कूल में अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया था। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से दुखी परिजनों ने स्कूल प्रशासन व चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह आयुष बिष्ट की स्कूल पहुंचते ही तबीयत खराब होने लगी। छात्र को उल्टी करता देख विद्यालय प्रशासन ने छात्र के परिजनों को सूचना देकर बुला लिया। जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, छात्र के चाचा सुधीर बिष्ट ने स्कूल प्रशासन व चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि घर से स्कूल की दूरी लगभग 3 किमी है जिस वजह से उन्हें स्कूल पहुंचने में देर हो गई थी।

अगर स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चे को पहले ही अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो कीमती समय बच सकता था। उन्होंने चिकित्सकों पर भी ईलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल इमरजेंसी में उचित सुविधा होती तो बच्चे की जान बच सकती थी। छात्र को उल्टी करता देख परिजनों को सूचित कर दिया गया था। स्कूल प्रशासन के पूछने पर छात्र ने कोई गंभीर समस्या नहीं बताई थी। जिस वजह से हमारे द्वारा उसे अस्पताल नहीं भेजा गया। अगर हमें हालात गंभीर लगते तो हम स्वंय ही छात्र को अस्पताल भेज देते।