हादसे से सहमे हैं परिजन, वाहनों की जांच शुरु

0
708

काशीपुरः अलीगंज रोड पर हुएदर्दनाक हादसे से सभी की रुह कांप उठी है, तेज गति से आ रही बस ने ओवर टेक करते हुए स्कूली बच्चों से भरे टेम्पो को जिस तरह से सामने से टक्कर मारी उससे टेम्पो के चिथरे उड गये, सड़क हादसे में टेंपो चालक व छात्रा की मौत के बाद परिवहन विभाग भी हरकत में आ गया। अभियान चलाकर बुधवार को स्कूलों की सेहत परखी। मानक के विरुद्ध होने पर तीन बसों सहित 13 वाहनों को सीज कर दिया गया। जबकि 17 वाहनों का चालान किया गया।

सोमवार को अलीगंज रोड पर निजी बस ने बच्चों को स्कूल ले जा रहे टेंपो को टक्कर मार दी थी। इससे टेंपो चालक व एक छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई और आठ बच्चे घायल हो गए। एआरटीओ प्रशासन अनिता चंद ने बुधवार को अलीगंज व दढियाल रोड पर स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। उन्होंने तीन स्कूली बस, तीन टेंपो, चार वैन को सीज कर दिया। जबकि 17 वाहनों का चालान कर दिया। इसमें एक भार वाहन था। किसी के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था, किसी वाहन का परमिट व फिटनेस नहीं था। किसी ने बीमा जमा नहीं किया था। एआरटीओ चंद ने बताया कि मानक के खिलाफ संचालित वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।

जिस तरह सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए परिवहन विभाग चालकों को प्रशिक्षण देगा। जिससे सड़क हादसों को रोका जा सके। कई ऐसे चालक हैं, जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। फिर भी हैवी वाहन चलाते हैं, जो दुर्घटना का कारण बनता है। हादसों पर अंकुश लगाने के लिए विभाग ने चालकों को प्रशिक्षण देगा कि वाहन चलाने का नियम क्या है, किस रफ्तार से वाहन चलाया जा सके। एआरटीओ प्रशासन अनिता चंद ने बताया कि चालकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए स्थान का जल्द चयन कर लिया जाएगा।