एडमिशन को लेकर तीसरे दिन भी दिया धरना

0
535

ऋषिकेश। ओमकारानंद स्कूल के बाहर पिछले तीन दिनों से धरने पर बैठे अभिभावकों का एडमिशन को लेकर धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। धरने के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झड़प भी हुई।
शुक्रवार को स्कूल प्रशासन प्रदर्शनकारियों को उठाने के लिए पुलिस को बुलाया लेकिन बात नहीं बनी। मौके पर पहुंचे कैलाश गेट चौकी प्रभारी द्वारा प्रदर्शनकारियों से नारेबाजी न करने बात कहने पर माहौल गरमा गया और आधे घंटे तक हो हल्ला होता रहा। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद स्वर्गाश्रम मंडल सहित विभिन्न संगठन द्वारा भी धरने को समर्थन दिया गया।