परिणीती चोपड़ा के पांव में चोट आई

0
569

मुंबई, परिणीती चोपड़ा जहां इन दिनों दीवाली पर रिलीज होने जा रही अपनी फिल्म गोलमाल 4 के प्रमोशन में व्यस्त हैं, वहीं हाल ही में उन्होंने यशराज की नई फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ का पहला शेड्यूल भी किया। इस फिल्म में वे ‘इश्कजादे’ के बाद एक बार फिर अर्जुन कपूर के साथ जोड़ी बना रही हैं।

इसी फिल्म के सेट पर एक सीन करते हुए परिणीती चोपड़ा के पांव में चोट आ गई। बताया जाता है कि उनका पांव एक कांच से टकरा गया, जिसकी वजह से काफी खून बहा। इसी हादसे में उनका पांव मुड़ गया और उस पर सूजन आ गई। परिणीती ने अपना प्रोफेशनल रवैया दिखाते हुए चोट लगने के बाद भी उस दिन की शूटिंग का काम किया और साथ में ‘गोलमाल 4’ के प्रमोशन के काम को भी जारी रखा।

इस फिल्म में वे पहली बार रोहित शेट्टी की टीम से जुड़ी हैं और पहली बार अजय देवगन की हीरोइन बनी हैं। ‘गोलमाल 4’ की टीम ने परिणीती के जज्बे की तारीफ की है।