बांबे टाकीज के लिए करण जौहर की फिल्म में परिणीती चोपड़ा

0
557

‘बांबे टाकीज’ की नई सीरिज के तहत करण जौहर की शार्ट फिल्म में परिणीती की प्रमुख भूमिका होगी। करण जौहर नवंबर में इसकी शूटिंग करेंगे। इस सीरिज के तहत भूमि पेड़णेकर को लेकर दिबाकर बनर्जी फिल्म बना चुके हैं। अनुराग कश्यप की फिल्म भी तैयार है। सिर्फ जोया अख्तर हैं, जिनकी फिल्म बननी बाकी है।

‘बांबे टाकीज’ नाम से 2013 में इन चार निर्देशकों की शार्ट फिल्मों का कलेक्शन रिलीज हुआ था। अब बांबे टाकीज की नई सीरिज फिल्मी परदे पर लाई जा रही है। उम्मीद है कि ‘बांबे टाकी’ज का ये नया वर्शन अगले साल मई-जून तक रिलीज हो जाएगा।

परिणीती की रिलीज होने वाली फिल्मों में ‘गोलमाल 4’ है, जो दीवाली पर रिलीज होने जा रही है। इसके बाद वे यशराज की दो फिल्मों में काम करने जा रही हैं, जिनमें से एक फिल्म में वरुण धवन और दूसरी में अर्जुन कपूर के साथ उनकी जोड़ी होगी।