सेलाकुई में कंपनियों के भारी वाहनों के आवागमन से जाम

0
612

विकासनगर, हरबर्टपुर-देहरादून हाईवे पर औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में कंपनियों के भारी वाहनों के आवागमन से दिन भर जाम की समस्या बनी रहती है। इससे आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

भाजयुमो ने सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन देकर सुबह छह से लेकर रात के नौ बजे तक औद्योगिक क्षेत्र में हाईवे पर कंपनियों के भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है। भाजयुमो ने सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपे ज्ञापन में कहा कि औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में करीब तीन सौ से अधिक छोटी बड़ी कंपनियां काम करती हैं। इन कंपनियों से सामान के ढुलान के लिए बड़े-बड़े ट्रक डंपरों का इस्तेमाल किया जाता है। कंपनियों से वाहनों के निकलने व हाईवे पर चलने के दौरान सेलाकुई में हाईवे पर चौबीस घंटे जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा आये दिन भारी वाहनों के आवागमन के कारण दुर्घटनायें होती रहती हैं।

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक से मांग की है कि सामान ढुलान वाले बड़े ट्रकों व डंपरों के आवागमन का समय रात नौ बजे से लेकर सुबह छह बजे तक सुनिश्चित किया जाए। सुबह छह बजे से रात के नौ बजे तक इन वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए।