आईएसबीटी इलाके में चला विशेष पार्किंग अभियान

0
791

देहरादून। ट्रैफिक एवं यातायात की समस्या को देखते हुए पुलिस व प्राधिकरण की संयुक्त टीम द्वारा आईएसबीटी से लेकर निरंजन पुर मंडी तक के प्रतिस्ठानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पार्किंग की समस्या को देखते हुए विभिन्न संस्थानों को दिर्शा निर्देश भी दिए।

ट्रैफिक एसपी लोकेश्वर सिंह के नेतृत्व में आईएसबीटी चौकी पुलिस, प्राधिकरण अभियंता एमएन जोशी, एमके जोशी, अवर अभियंता नरेंद्र तोमर की टीम ने आईएसबीटी से निरंजनपुर मंडी तक सभी प्रतिष्ठाानों का निरीक्षण किया। इस दौरान पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया। अभियान में लगभग दो दर्जन संस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकतर संस्थानों की पार्किंग स्पेस को अन्य गतिविधियों में उपयोग में लाया जाना पाया गया। कई स्टोर तो कहीं किसी दूसरे कार्य के लिए उपयोग में लाई जा रही इन पार्किंग की जगहों को तत्काल प्रभाव से खाली कर पुन: पार्किंग बनाए जाने के निर्देश दिए गए। टीम ने प्रतिस्थानों को तीन दिन के अंदर पर्किंग की व्यवस्था सुचारु करने के निर्देश दिए। संस्थानों को निर्देशों का पालन न करने पर विधी की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई।

 यह मिले हालात
निरीक्षण के दौरान पार्किंग एरिया को अपने काम में लाने का आलम यह था कि एक संस्थान के पर्किंग के स्थान पर फॉल्स सीलिंग आदि लगा कर उसे कॉन्फ्रेंस रूम में परिवर्तन कर एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा था। निरीक्षण टीम ने तत्काल कॉन्फ्रेंस को रुकवाते हुए संस्थान द्वारा सीलिंग व पार्टीशन के कार्य को डिस्मेंटल कर स्थान को पुनः पर्किंग स्थल में परिवर्तित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा एक अन्य संस्था की पर्किंग का रैम्प अनुचित रूप से बना हुआ पाया गया। स्थल पर पर्किंग में एक गाड़ी को प्रवेश कराया गया तो उचित स्पेस नहीं उपलब्ध हुआ। संस्था को तीन दिन के अंदर रैंप को ठीक करने के निर्देश दिए गए।