परमार्थ निकेतन के साथ देशी-विदेशी लोगों ने शुरु की गंगा को स्वच्छ रखने की मुहिम

0
643
फोटोः कृष्णा रावत

गंगा को स्वच्छ रखने की मुहिम को बढ़ावा देने और लोगों को गंगा स्वत्छता के लिए जागरूक करने के लिए तीर्थनगरी ऋषिकेश में सामूहिक स्वत्छता अभियान चलाया गया। जिसमे हजारों लोगों ने एक साथ गंगा तटों पर साफ़ सफाई की और इस स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाया।  राष्ट्रीय स्वत्छ गंगा मिशन एवं जल संसाधन भारत सरकार द्वारा गंगा नदी के किनारे बसे शहरों पर गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें हजारों लोग जुड़ रहे है और गंगा के महत्व के बारे में जानकारी ले रहे है। इसी कड़ी में ऋषिकेश के रामझूला-लक्ष्मणझूला के गंगा घाटों पर भी नमामि गंगे और परमार्थ निकेतन के सहयोग से गंगा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें बहुत से स्कूली बच्चों और देशी-विदेशी मेहमानों ने भी बड़- चड़कर हिस्सा लिया।

sanitation

अभियान का उदेश्य लोगों को गंगा स्वत्छता से जोड़ना और सफाई के प्रति जागरूक करना है।गा घाटों को साफ़ रखने के उद्देश्य से यहाँ रैली भी निकली गई और साथ ही साथ गंगा के घाटों पर सफाई अभियान चलाया गया जिसमें हर कोई साथ देता नजर आया। परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि के बताया की सबको संकल्प लेने की जरूरत है की वो देश को स्वत्छता की और लेकर जाना है। सिर्फ स्कूली बच्चे ही नहीं बल्कि देशी और विदेशी मेहमान भी इस अभियान से जुड़ते नजर आये सफाई के प्रति उनका जोश देखने लायक था। तो वहीँ स्वत्छता अभियान में पहुँचे नमामि गंगे प्रोजेक्ट उत्तराखंड के डायरेक्टर राघव लंगर ने बताया कि नमामि गंगे के तहत हर जन को गंगा के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि मैली होती गंगा को साफ़ और स्वच्छ बनाया जा सके। इस तरह के अभियान की सख्त जरुरत है।करोडो हिन्दुओ कि आस्था का प्रतीक गंगा एक राष्ट्रीय धरोहर है लेकिन बढ़ते आबादी के बोझ ने इसे प्रदूषित कर दिया है उत्तराखंड मे ही गंगा धीरे-धीरे मैली होती जा रही है ऐसे मे हर एक को गंगा स्वच्छता के लिए आगे आने की जरूरत है।