शहीदों के परिजनों को पतंजलि योगपीठ देगा दो लाख

0
698

आचार्य बालकृष्ण ने सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परिजनों को पतंजलि योगपीठ की ओर से दो-दो लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।आर्थिक मदद के साथ-साथ पतंजलि उनके बच्चों की पढ़ाई में सहयोग करेगा।आचार्य बालाकृष्ण ने कहा कि आगे भी शहीदों के परिवार को जब-जब सहायता की आवश्यकता होगी पतंजलि हर संभव सहायता को तत्पर रहेगा।

आचार्य ने कहा कि पतंजलि योगपीठ शहीदों को श्रृद्धांजलि देता है, साथ ही घोषणा करता है कि देश की सुरक्षा में शहीद होने वाले सैनिकों के परिजनों, उनके बच्चों की पतंजलि योगपीठ हर तरह की संभव सहायता करेगा। उन्होंने देश की अखंडता और एकता पर होने वाले हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की भी मांग की।

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हुएे थे।उन्होंने कहा कि सेना में ज्यादातर जवान ग्रामीण और पिछड़े इलाके से होते है, ऐसे में पतंजलि अपने स्वदेशी अभियान के कर्तव्य करते हुए उन सभी जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं।आचार्य ने कहा कि बाबा रामदेव के साथ-साथ पतंजलि का पूरा परिवार देश के लिए जान देने वाले जवानों और उनके परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में खड़ा है।