अल्ट्रासाउंड मशीन खराब, मरीज परेशान

0
785

(गोपेश्वर), चमोली जिले के जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में बीते दो सप्ताह से अल्ट्रासाउंड मशीन के खराब होने से मरीज और तिमारदारों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां मशीन के खराब होने के कारण गर्भवती महिलाओं और अन्य मरीजों को भी अल्ट्रासउंड के लिए बाहर जाना पड़ रहा है।
गोपीनाथ समग्र विकास समिति के अध्यक्ष सतेंद्र सिंह, राकेश मैठाणी, मनमोहन सिंह और मनोज बिष्ट का कहना है कि जिला चिकित्सालय में बीते दो सप्ताह से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब पड़ी है। साथ ही जिला चिकित्सालय में गॉयनोक्लॉजिस्ट के न होने से भी गर्भवती महिलाओं को डिलिवरी के लिए यहां से अन्य चिकित्सालयों के लिए रेफर किया जा रहा है।
इधर, मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ विराज शाह का कहना है कि जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासउंड मशीन के सुधारीकरण की प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र मशीन को सुचारू कर दिया जाएगा जबकि डिलिवरी में गायनोक्लोजिस्ट के न होने से दिक्कतें हो रही है, जिसके लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर गायनोक्लोजिस्ट की तैनाती की मांग की गई है।