26 को लगेगी पेयजल निगम की क्लास

0
559

देहरादून। नमामि गंगे परियोजना को लेकर गंभीर केंद्र सरकार 26 सितंबर को पेयजल निगम की क्लास लगाएगा। 26 सितंबर को होने वाली वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये केंद्रीय कैबिनेट सचिव पेयजल निगम से नमामि गंगे के प्रोजेक्टों की स्थिति और निगम की तैयारियों से संबंधित कार्यों की समीक्षा करेंगे।

राज्य में अभी तक नमामि गंगे परियोजना परवान नहीं चढ़ पाई है। गंगा को गंदगी से मुक्त बनाने के लिए तैयार होने वाली 21 परियोजनाओं में अब तक मात्र चार योजनाओं के ही टेंडर जारी हो पाए हैं, जबकि बाकी परियोजनाओं के लिए पेयजल निगम ठेकेदार भी नहीं ढूंढ पाया है। ये स्थिति तब है जब पेयजल निगम इसके लिए तीन बार टेंडर जारी कर चुका है। इसके अलावा जिन चार परियोजनाओं के लिए टेंडर का काम पूरा हो चुका है वहां भी अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। इस मामले पर केंद्र सरकार व एनएमसीजी (नेशनल मिशन क्लीन गंगा) ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए यह निगम के कार्यों की समीक्षा करने का फैसला लिया है। जिसके चलते दिल्ली से 26 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग होगी और इस दौरान केंद्र सरकार केबिनेट सचिव पेयजल निगम से उनकी नमामि गंगे को लेकर तैयारियों और अन्य बिंदुओं पर सवाल-जवाब करेंगे। इसके चलते पेयजल निगम ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। निगम के प्रबंध निदेशक भजन सिंह ने बताया कि प्रबंधन पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देने और अपनी बात रखने के लिए तैयारी कर रहा है।