चमोली जिले के विकास खंड देवाल के दूरस्थ गांव हिमनी व घेस के किसानों ने मटर की खेती को अपना आर्थिक जरिया बना लिया है। यहां के किसानों ने इस वर्ष पहली बार मटर की खेती कर 60 दिन में 07 लाख 50 हजार की मटर बेचकर आर्थिक आय बढ़ायी है। यहां के काश्तकारों की मेहनत व लगन को देखते हुए सीएम उत्तराखंड 10 अक्टूबर को हिमनी गांव पहुंच रहे हैं।
हिमनी और घेस की भूमि को देखते हुए दिल्ली से यहां आए सुरेश ने लोगों को मटर की खेती करने की सलाह दी और उन्होंने ही अपने संसाधनों से गांव के 205 परिवारों को 12 कुंतल मटर के बीज उपलब्ध करवाए तथा मटर उत्पादन की तकनीकी जानकारी भी दी।
जिससे यहां के लोगों ने मटर को हल्द्वानी और देहरादून की मंडियों में बेचा, जिससे उन्हें 7 लाख 50 हजार रुपये की आय प्राप्त हुई। हिमनी गांव के किसान दिग्पाल सिंह, हरक सिंह, देव सिंह व घेस के नरेंद्र, पुष्कर सिंह कहते हैं कि, “दिल्ली के सुरेश सिंह ने अच्छा प्रयोग बताया है जिससे किसानों को काफी फायदा हुआ है।”