पहलाज निहलानी ने आईफा को भिजवाया नोटिस

0
595

सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी की ओर से आईफा अवॉर्ड समारोह का आयोजन करने वाली कंपनी विजक्राफ्ट को नोटिस भिजवाया गया है। ये नोटिस इस आरोप के साथ भिजवाया गया है कि अमेरिका के न्यूयॉर्क में पिछले सप्ताह संपन्न हुए आईफा अवॉर्ड समारोह के दौरान उनका वॉचमैन कहकर मजाक उड़ाया गया।

नोटिस के मुताबिक, शो के एंकर रितेश देशमुख और मनीष पॉल ने उनकी तस्वीर लहराते हुए उनके लिए वॉचमैन शब्द का इस्तेमाल किया। नोटिस में पहलाज की ओर से विजक्राफ्ट से इस मामले में तुरंत बिना शर्त माफी मांगने को कहा गया है। साथ ही कंपनी से कहा गया है कि वे आश्वस्त करें कि भविष्य में ऐसी कोई घटना नहीं होगी। नोटिस के मुताबिक, अगर कंपनी ने नोटिस जारी होने के दस दिनों के अंदर बिना शर्त लिखित माफी नहीं मांगी, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

विजक्राफ्ट कंपनी की ओर से अभी नोटिस मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कंपनी ने इस घटना से इंकार किया है और कहा है कि शो के दौरान किसी का मजाक नहीं उड़ाया गया।  कंपनी के सूत्रों का कहना है कि नोटिस मिलने के बाद आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला होगा। आईफा अवॉर्ड होने के बाद पहलाज निहलानी ने इस समारोह के औचित्य पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ये दावा गलती है कि आईफा बॉलीवुड का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करता है।

पहलाज का कहना था कि इस समारोह से बॉलीवुड के आधे लोग दूर रहते हैं, फिर इसे कैसे बॉलीवुड का प्रतिनिधि मान लिया जाए। पहलाज के समर्थन में विवेक अग्निहोत्री सहित कई लोग सामने आए थे, जिन्होंने इस आयोजन को चंद सितारों के लिए पेड हॉलीडे करार दिया था और कहा था कि ऐसे आयोजन में बॉलीवुड की गरिमा के साथ खिलवाड़ किया जाता है।

इस बार आईफा में भाईभतीजावाद को लेकर हुए मजाक में कंगना पर कटाक्ष करने का मामला भी तूल पकड़ गया है। आईफा के मंच से करण जौहर, वरुण धवन और सैफ अली खान ने भाईभतीजावाद के नाम पर कंगना का मजाक उड़ाया था। मामला गंभीर होने पर तीनों ने ही इसे लेकर माफी मांग ली, जिसे कंगना ने खारिज कर दिया है।