सुलझेगी पेंशनरों की समस्या: प्रकाश पंत

0
792

सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन ने वित्त मंत्री प्रकाश पंत का उनके आवास पर अभिनंदन किया। इस अवसर पर संगठन ने पेंशन संबंधी विभिन्न समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया।

शनिवार को वित्तमंत्री पन्त के सरकारी आवास पर पहुंचे संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश की जनता को सरकार से बहुत आशाएं है। उनके मंत्री पद पर आसीन होने पर सभी पेशनर्स, वरिष्ठ नागरिकों में हर्ष है। सेवा निवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड के पदाधिकारियों ने मंत्री प्रकाश पन्त से प्रदेश की योजनाओं और संगठन में सहयोग पर चर्चा की। पन्त ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि सरकार उनके सभी हितों को लेकर गंभीर है। उन्होंने संगठन को सहयोग देने का पूर्ण आश्वासन दिया।

इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आरएस परिहार, प्रदेश महामंत्री पीडी गुप्ता, प्रान्तीय संरक्षक जेबीएस पथनी, प्रान्तीय उपाध्यक्ष केडी शर्मा, हरभगवान टुटेजा, संतोष कुमार, नारायण सिंह राणा, पीसी लौशाली, मनवर सिंह गुसांई, ओपी टुटेजा, नंद किशोर शर्मा, जयनारायण, इन्दु मोहन गोसाई, केके पारस, एसआर जोशी, एसपी रतुड़ी, एसके त्यागी, बीएस चौहान, लक्ष्मी दत्त डोबाल, हरि प्रसाद डोबाल, बीआर नन्दा आदि मौजूद रहे।