पीले और सफेद कार्ड के फेर में लगी गरीबों के पेट पर लात

0
870

रुद्रपुर, जिला पूर्ति विभाग के सर्वेयर ने गरीब परिवारों के पेट पर लात मार दी है। अब इस गलती का खामियाजा गरीब को भुगतना पड़ रहा है। जिससे नाराज तमाम गरीब लोग आज जिला पूर्ति अधिकारी के पास जा पहुंचे और अपनी मांग को लेकर उनका घेराव कर डाला, लोगों की मांग है कि दोबारा सर्वे कर इस खामी को दूर किया जाए।

जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्या से फरियाद करते हुए ट्रांजिट कैंप के लोगों ने कहा कि, “नगर निगम में आने वाले इस क्षेत्र में ऐसी बड़ी आबादी रहती है जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते है। हाल ही में विभाग ने सर्वे कराया, लेकिन यह सर्वे गलत किया गया। जिसका नतीजा यह हुआ कि जिन गरीब परिवारों के पास सफेद राशन कार्ड ने उनके राशन कार्ड पीले कर दिए गए।”

जब वह राशन लेने अधिकृत विक्रेता के पास पहुंचे तो वहां से उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा। इससे गरीब के राशन में कटौती हो गई और गरीब के परिवार को आधे ही पेट सोना पड़ रहा है। जो गरीब परिवारों के साथ अन्याय है। लोगों का कहना था कि अगर जल्द ही इस खामी को दूर न किया गया तो गरीब परिवार भुखमरी की कगार पर आ जाएगा। लोगों ने मांग की है कि दोबारा सर्वे करा कर गरीब परिवार को सफेद राशन कार्ड महैया कराया जाए। ताकि गरीब सुकून से पेटभर खाना खा सके।