शादी समारोह में शराबियों ने मचाया उत्पात, बाईक फूंकी

0
557

रुद्रपुर। शराब के नशे में धुत्त उतपातियों ने शादी समारोह में जमकर खलल डाला और वाहनों पर आग तक लगा दी, शराबियों का उत्पात देख शादी समारोह में अफरातफरी मच गया और जश्न का माहौल हंगामे में बदल गया, मामला रुद्रपुर के फौजी मटकोटा गांव का है जहां एक शादी समारोह के दौरान शराबियों ने खासा बवाल खड़ा कर दिया। शराबियों की गुंडई इस कदर हावी रही कि उन्होंने एक युवक की बाइक तक फूंक डाली। इसकी सूचना तत्काल सदर कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने तक शराबी फरार हो गए।  लेकिन अभी तक किसी के द्वारा कोई तहरीर नहीं मिली।

मर्डर, लूट और अपहरण जैसी घटनाएं के लिए सुर्खियों मे रहने वाला फौजी मटकोटा गांव में शादी समारोह का जश्न हंगामें में तब्दील हो गया, जहां पर काफी लोग एकत्र हुए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वहां बारात में आए कुछ दबंग किस्म के लोग भी थे जिन्होंने जमकर शराब पी और सार्वजनिक स्थल पर गालीगलौज करने लगे। बताया गया की इसी दौरान गांव के ही किसी युवक से उनका विवाद हो गया। जिस पर उनमें मारपीट भी हुई। शराबियों के इस बवाल से समारोह में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। इसी दौरान वहां खड़ी एक बाइक को शराबियों ने आग के हवाले कर दिया,हालांकि आग बुझती तब तक बाइक का काफी हिस्सा जल गया था। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक आरोपी भाग निकले। पुलिस ने बताया कि मामले में छानबीन चल रही है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलेगी तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं अब घटना को छिपाने का प्रयास चल रहा हैं। समारोह के लोग हों या पुलिस इस वारदात पर कुछ भी अधिक बोलने को तैयार नहीं है। फूंकी गई बाइक कहां गई, इसके बावत भी पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है।