दून में लोगों को मिली राहत, पांच दिन बाद पानी की आपूर्ति शुरू

0
574

भारी बारिश के दौरान पांच दिन पहले बही बांदल जलस्रोत की पाइप लाइन को जल संस्थान ने ठीक कर दिया। इसके बाद सोमवार से पेयजल आपूर्ति बहाल हो गई है। हालांकि, मंगलवार सुबह तक भी सभी इलाकों में आपूर्ति सुचारु नहीं हो पाई है, लेकिन एक बड़ी आबादी को सोमवार से पानी मिलना शुरू हो गया था। जल संस्थान के अधिकारियों का दावा है कि मंगलवार सभी इलाकों में पानी मिलना शुरू हो जाएगा।

बीते बुधवार को हुई भारी बारिश से जल संस्थान की बांदल स्रोत की पाइप लाइन रायपुर में बह गई थी। इससे राजपुर रोड, चकराता रोड समेत एक दर्जन से ज्यादा इलाकों के 60 हजार से ज्यादा लोगों के सामने पानी का संकट खड़ा हो गया था। पांच दिन की मशक्कत के बाद रविवार रात्रि में लाइन को ठीक किया गया। इसके बाद सोमवार सुबह तक पानी वाटर वर्क्स पहुंचा। हालांकि, कई मोहल्लों में सोमवार को पानी पहुंच गया। चूंकि, पहले दिन लोग घरों में निजी टैंकों को भरने में जुट गए, इसलिए पानी सभी घरों तक नहीं पहुंच पाया। हाथीबड़कला क्षेत्र के पार्षद भूपेंद्र कठैत ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में पानी जरूर पहुंचा है, लेकिन अब भी कई जगहों पर लोग पानी को तरस रहे हैं। इस संबंध में जल संस्थान के अधिकारियों से शिकायत की गई है, जिसके बाद टैंकरों से इन जगहों पर सप्लाई दी गई। वहीं, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता यशवीर मल्ल ने बताया कि अधिकांश घरों तक पानी पहुंच गया है।