मसूरी का ये व्हाट्स एप्प ग्रुप इस तरह दे रहा है ट्रैफिक जाम को चुनौती

0
1751

कहते हैं जहां चाह वहां राह। एक आम शहरी की यही सोच काम आई, मसूरी-देहरादून के रास्ते को ट्रैफिक जाम से निजाद दिलाने के लिये। वकील अशोक महरोत्रा ने मसूरी में रहने वाले लोगों के लिये एक व्हाट्स ऐप ग्रुप शुरू किया जिसके ज़रिये लोग कार पूल की सुविधा ले सकते हैं। 62 सला के महरोरत्रा को इसके प्रेरणा दिल्ली में रहने वाले अपने बेटे बहु से मिली जो सुप्रीम कोर्ट अपने दफ्तर जाने के लिये कार-पूलिंग करते हैं।

पिछले साल 1 दिसंबर को शुरू किये गये इस ग्रुप से अब तक करीब 131 सदस्य जुड़ चुके हैं, ये काफी आसान प्रक्रिया भी है। ग्रुप से सदस्य अपने ट्रैवल प्लान इस ग्रुप में एडवांस में डाल देते हैं ताकि अन्य सदस्य अपनी समय के अनुसार इस सुविधा का फायदा उठा सके।

ये साधारण लेकिन अनूठी पहल होटल व्यापारियों, डॉक्टरों से लेकर छात्रों के बीच खासी पसंद की जा रही है। इस मुहिम के बारे में महरोत्रा कहते हैं कि, “ट्रैफिक हमारे शहर के लिये एक बड़ी समस्या बन गई है। छोटी ही सही लेकिन हमने अपनी तरफ से एक कोशिश की है। ये ज़रूरी है कि प्रदूषण औऱ ट्रैफिक की समस्या के लिये हम आम शहरी भी आगे आयें।”

मसूरी के छोटे शहर होने के कारण अधिक्तर लोग एक दूसरे को जानते हैं जिसके चलते ये सुविधा लोगों के बीच में खासी पसंद की जा रही है। मसूरी से इस सुविधा से तकरीबन रोज़ाना सफर करने वाले प्रणव साहनी कहते हैं कि, “इस सुविधा से पर्यावरण और ट्रैफिक को तो फायदा होता ही है साथ साथ क्योंकि हम सब एक दूसरे को जानते हैं इसलिये सफर में समय भी आराम से कट जाता है।”

इस ग्रुप की लोकप्रियता दिल्ली औऱ अन्य जगहों पर काम करने वालों की बीच भी बढ़ रही है। मसूरी के जतिन कपूर दिल्ली में काम करते हैं औऱ इस बार क्रिस्मस की छुट्टियों में दिल्ली से मसूरी आने के लिये कुछ औऱ मसूरी वासियों के साथ कार पूल किया। जतिन कहते हैं कि, “ट्रैफिक की समस्या के साथ साथ अुपने पुराने दोस्तों के साथ समय बिताने का ये बेहतरीन जरिया है।”

अपने इस छोटे से प्रयास की सफलता देखते हुए महरोत्रा आने वाले समय में इस ग्रुप से और ज्यादा लोगों को जोड़ना चाहते हैं जिससे मसूरी देहरादून के अलावा और जगहों तक जाने के लिये भी लोग कार पूलिंग का इस्तेमाल कर सके।