(देहरादून) एडीबी विंग की लापरवाही का हर्जाना जनता को भुगतना पड़ रहा है। पाइप लाइन बिछाने के नाम पर एडीबी विंग की ओर से किए जा रहे हवा-हवाई कार्यों से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य ही रुकवा दिया।
आगामी 23 जनवरी को एडीबी विंग का राज्य सरकार से अनुबंध समाप्त हो रहा है, जिसके चलते एडीबी अधिकारी जल्दवाजी कर इस अवधि से पहले सभी कार्य को रफा-दफा करने में लगे हुए हैं। इसके लिए जब एडीबी विंग मोहिनीगंज में लाइन डालने पहुंचे तो लोंगो ने उनका विरोध कर कर्मचारियों को भगा दिया। लोगों का आरोप है कि दो साल पहले एडीबी विंग ने पानी की लाइन डाली थी। लेकिन अभी तक इस लाइन से लोगों को कनेक्शन नहीं दिए गए। इतना ही नहीं, लाइन डालते वक्त एडीबी ने पुरानी लाइन तो क्षतिग्रस्त कर दी, सीवर लाइन के चेंबर तोड़ दिए और सड़कों को खुदी हुई छोड़ दी। इससे तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस संबंध में एडीबी विंग के अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब एडीबी विंग के ऊपर से भरोसा उठ गया है स्थानीय लोंगो का। उनका कहना है कि अब वह क्षेत्र में एडीबी विंग को कोई भी काम नहीं करने देंगे। पूर्व पार्षद राजकुमार का कहना है कि जब तक एडीबी विंग पूर्व में किए गए कार्योंं को पूरा नहीं करते, तब तक यहां नई लाइन बिछाने का कार्य शुरु नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एडीबी विंग ने काम किया था तो उस समय पानी की पुरानी पाइप लाइन, सीवर के चेंबर तोड़कर छोड़ दिए थे। साथ ही सड़क की भी सालभर तक कोई सुध नहीं ली। अब तक वह लाइन चालू नहीं हुई है।