नशे के लिए लूट का सहारा

0
587

हल्द्वानी। नशे के खिलाफ पुलिस  द्वारा छेडी गयी जंग रंग लाने लगी है, पुलिस ने अब तक नशे के खिलाफ चलाये अभियान में कई सफतला अर्जित की है, उसी कडी में हल्द्वानी मे भी पुलिस को बडी कामयाबी मिली है, पुलिस ने नशे बीते दिनों हुई वृद्धा से लूट का खुलासा करते हुए बचाया ति नशे की लत के चलते वारदात को अंजाम दिया गया था जिसमे महानगर के दो युवकों को पकड़ा गया एक युवक एलएलबी का छात्र है, जबकि दूसरा बीकॉम पास है।

मंगलवार को हुई वृद्धा कमला जोशी को धक्का देकर पर्स लूट की वारदात का खुलासा करते हुे पुलिस ने बताय कि कमला जोशी अपनी बहू प्रीति के साथ जगदम्बा नगर स्थित बॉब के एटीएम से रुपये निकालकर लौट रहीं थी। तभी दो स्कूटी सवारो ने उनका पर्स लूट लिया और फरार हो गये, एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि घटना को अंजाम मल्ला गोरखपुर निवासी सागर अधिकारी और गुसाईं नगर निवासी अभिषेक चद्र ने दिया था। सागर लामाचोड स्थित एक कॉलेज में एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र है, जबकि अभिषेक ने बीकॉम किया है। दोनों स्मेक पीने के लती है। दोनों स्मैक खरीदने के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। सागर के पिता ग्रामीण बैंक लोहाघाट में प्रबंधक हैं, जबकि अभिषेक के पिता हल्द्वानी के बेस हॉस्पिटल में कार्यरत हैं।